Salman Khan की film Sikandar release होने से एक रात पहले हुई leak, वह भी full HD में Sikandar Salman की much awaited film है. leak हुई film आपको online platform पर देखने को मिल जायेगी। जैसे की telegram, tamil rockers. film का online leak होना film के लिए एक failure बन सकता है. काफी लोगो ने support करते हुए सबको film theater में देखने की appeal की, तो कुछ ने कहा film चाहे online भी release जाए या फिर ना हो अगर film अच्छी है तो leak होने से कुछ खास असर नहीं पड़ता। Sallu भाई की film को लेकर fans काफी tenion में है.