Subhra Jyoti Bharat ने round table interview में अपनी appreciation वाली statement पर कुछ बातें कहीं. उन्होंने कहा की वह age के उस Phase में है जहां वह हर चीज को एक opportunity के नजरिये से देखते है. Subhra jyoti bharat ने यह भी बताया की अगर कोई उनके साथ photo ले रहा है तो यह उनके लिए एक validation की तरह होता है, मतलब कि वह audience के लिए जो भी story कर रहे हैं वह ठीक है.उन्होंने यह भी कहा की जब कोई उन्हें appreciate करता है तब उन्हें high strength की Feeling आती है. Subhra Jyoti Bharat का कहना है की जब उन्हें कोई role मिलता है और लोग उसको पसंद करते है तब उनका trust और बढ़ जाता, उन्हें लगता है कि अब अगर उनको काम मिले तोह वह पहले से बेहतर तरीके से कर सकते हैं.