Pushpa 2 The Rule फिल्म रिलीज के बाद से ही Box office पर धमाल मचा रही है. इस बार Allu Arjun Pushpa The Rise से भी ज्यादा खतरनाक Look में नजर आए है और उनके dialogues भी Fans को बेहद पसंद भी आ रहे हैं. Pushpa 2 का Craze साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर Bollywood तक फैला हुआ है. आपको बता दें की Pushpa 2 की Hindi dubbing में Shreyas Talpade का बड़ा हाथ है. Shreyas Talpade ने पुष्पा द राइज और पुष्पा 2 द रूल में अल्लू अर्जुन के Character पुष्पा को आवाज दी है. उन्होंने बताया कि डब करते समय मुंह में Cotton रखते थे क्योंकि पुष्पा राज का कैरेक्टर फिल्म में मदिरा पान और तंबाकू का सेवन करता था. Shreyas Talpade की आवाज को Pushpa के character में फैंस से बेहद प्यार मिला रहा है.