Social Media पर हो रहा है Shraddha Kapoor के bodyguard का Video viral. Video में ये नजर आ रहा है कि Shraddha Kapoor का bodyguard एक आदमी को जोर से धक्का दे रहा है. दरअसल में ये VIDEO हाल ही का है, Mumbai में Bhuvan Bam की Series 'Taaza Khabar 2' की Screening के दौरान Shraddha Kapoor भी वहां पहुंची थीं. जैसे ही एक्ट्रेस गाड़ी से उतरने लगीं उनके fans उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए काफी excited हो गए थे. इसी दौरान गाड़ी के पास एक लड़का आया तो Shraddha Kapoor के बॉडीगार्ड ने उसे धक्का दिया. ये वीडियो Social Media पर काफी वायरल हो रहा है. अब लोगों का कहना है कि ऐसे सेलिब्रिटीज के प्रोटेक्शन के लिए आम लोगों के साथ ऐसा बुरा बर्ताव करना सही है या गलत?