Shraddha Kapoor is making headlines not because of Stree 2 बल्कि अपनी Dating Life को लेकर...Dating Rumors के बीच Shraddha ने अपनी Instagram Story पर ‘Tu Jhoothi Main Makkaar’ के Writer Rahul के साथ अपनी एक तस्वीर Share की है.तस्वीर को Share करते हुए Shraddha ने लिखा, 'दिल रख ले, नींद तो वापसी दे दे यार.' Photo में उन्होंने Rahul को Tag भी किया है. इस Selfie के बाद ऐसा लग रहा है कि Shraddha ने Rahul Mody के साथ अपने Relationship को Comfirm कर दिया है.पिछले साल Shraddha Kapoor और Rahul Mody को कई बार एक साथ देखे जाने के बाद इनकी Dating की अफवाहें फैल गई थीं. इन Rumors को तब और हवा मिल गई जब Actress ने एक साथ बिताई गई छुट्टियों की तस्वीरें Share की थी. इस साल May में Shraddha Kapoor ने Instagram पर तस्वीरों की एक Series Post की थी. हर तस्वीर में अलग-अलग Emotion दिख रहे थे, लेकिन इन तस्वीरों में उनके Pendant ने सभी का ध्यान खींचा. उनके Pendant पर 'R' Alphabet लिखा था. उन्होंने Post को Caption दिया, 'Kuch Nahi Bro, Sunday Hai Toh Kuch Nahi Kar Rahi.'