Uorfi Javed ने हाल ही में अपने social media पर एक story share की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत ही awkward moment का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि वो अपने परिवार के साथ थीं और Paps उनकी Pictures click कर रहे थे तभी एक लड़कों का Group उनके पास से गुजरते हुए उनसे उनके 'Body Count' के बारे में चिल्लाकर पूछता है. Uorfi ने कहा कि उस लड़के की उम्र लगभग 15 साल रही होगी और यह सब उनके माता-पिता के सामने हुआ. इस Incident के बाद उन्होंने social media पर story भी share की जिसके बाद कुछ लोग उन्हें ही दोषी ठहरा रहे हैं.