Kajol के साथ Web Series 'Trial' में नजर आने वालीं Actress Noor Malabika Das ने हाल ही में Suicide कर लिया है, Police के मुताबिक उन्होंने 6 June को अपने Mumbai वाले घर में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी, हादसे के कुछ दिन बाद जब पड़ोसियों को Body की Smell आने लगी तो उन्होंने Police को Inform किया, Suicide की वजह अभी तक सामने नहीं आई, इस Case की सबसे Shocking बात ये है की जब Noor की Family को उनकी Death के बारे में बताया गया तो उन्होंने उसकी Body लेने से इंकार कर दिया, अंतिम संस्कार के लिए Noor की Body एक NGO को सौंप दी गई है, आखिर क्या थी उनकी Suicide करने की वजह? Police कर रही है इस बात की जांच