Bigg Boss OTT 3 Contestant Shivani Kumari Bigg Boss के घर से निकलने के बाद काफी चर्चाओं में हैं.Shivani Kumari ने हाल ही में अपने Youtube Channel पर एक Vlog डाला है जिसमें वो बता रहीं हैं कि वो बहुत जल्द Bollywood Actor Rajpal Yadav के साथ फिल्म कर रहीं हैं. Shivani ने ये भी बताया कि फिल्म की Shooting जल्द ही शुरू होने वाली है. ये फिल्म Rural background पर आधरित होगी.Shivani के fans काफी खुश नजर आ रहे हैं लेकिन फिल्म के Director ने Shivani Kumari को इस फिल्म के लिए Weight Loss करने के लिए कहा है.क्या इस फिल्म में Shivani Kumari आ सकती हैं किसी नए लुक में नजर ?