Bigg Boss OTT3 का Finale करीब आता जा रहा है, कुछ ही घंटों में Winner Decide हो जाएगा, Show से Shivani Kumari पहले ही Eliminate हो चुकी है.. बाहर आकर Shivani Kumari ने Ravi Kishan के चिल्लाने Comment पर दिया करारा जवाब, दरअसल, Ravi Kishan ने Shivani को कहा था कि तुम सबसे चिल्ला कर और बदतमीजी से बात कर रही हो, वो अच्छा प्रभाव नहीं दे रहा है तो उसपर Shivani Kumari ने बताया कि पहली बार कोई गांव की लड़की Bigg Boss में गई थी और सबसे सामना भी करती थी पर सब बोलते थे कि Shivani बहुत बदतमीजी से बात करती हैं.. तो Shivani का कहना है कि उन्हें इस बात का बहुत बुरा लगता था और फिर Ravi Kishan भैया ने भी बोल दिया तो मैंने सोचा कि उन्होंने मेरी भलाई के लिए ही बोला होगा