Bigg Boss OTT 3 का Finale ज्यादा दूर नहीं है और घर से हाल ही में Vishal pandey और Shivani kumari बेघर हुए थे. Shivani Kumari ने Big Boss के घर से evict होने के बाद interview में खुलासा किया कि उनके कुछ भी बोलने पर Armaan Malik उस बात का मुद्दा बना देते थे , ये बोल कर कि 'शिवानी 22 साल की है और गांव से आती है ' पर दूसरी तरफ वो अपनी पत्नी Golu यानि kritika Malik की गलतियों पर पर्दा डाल कर उस बात को संभाल लेते थे, जबकि kritika 30 saal की होकर भी इतने ना समझ वाले काम करती है. Well, Armaan Malik और Lovekesh Kataria भी Show से अब Evict हैं