Shivani Kumari बिग बॉस की एक जानी मानी Contestant हैं. Shivani Uttar Pradesh के एक गांव की से हैं और वो Social Media Influencer हैं …. हाल ही में हमने देखा की Shivani Kumari की Social Media पर खूब Trolling हो रही है क्योंकि एक Viral Video में देखने को मिला कि Shivani ने Kritika Malik की Plate में हाथ डालकर चावल खाए …. और तो और Kritika Malik ने एक लड़ाई के दोरान Shivani को सबके आगे Unhygienic भी बुलाया …. जनता ने Shivani की Video देख उसे गंवार , जाहिल और अनपढ़ कहकर बुलाया …. क्या Shivani का National Television पर ये करना सही था? क्या जनता की Trolling करेगी Shivani को ठीक? क्या Kritika का Shivani को Unhygienic कहना सही था?