Bigg Boss OTT 3 से Shivani Kumari घर से बाहर हो चुकी हैं.. और ये उनके फैंस के लिए बहुत Shocking था क्योंकि उन्हें लगता था कि Shivani Top 3 Contestants में होना Deserve करती हैं. घर से बाहर आते ही Shivani Kumari ने Bigg Boss पर लगाए इल्जाम, उन्होंने अपने Vlog में कहा कि उनके मुताबिक सभी लोग गंदा Game खेल रहे हैं, खुद का और Vishal का Eviction लगा Shivani को Unfair, साथ ही साथ उन्होंने लगाए Armaan Malik पर Group तोड़ने का आरोप जिसमें Lovekesh Kataria, Sana Makbul, Vishal Pandey और खुद Shivani थीं मौजूद,और बताया कैसे करते थे Armaan सबका Brainwash? उनका ये भी कहना है कि Bigg Boss ने ऐसे Task रखे ताकि उनका Group टूट जाए, Shivani के According Bigg Boss ने उनको घर से बाहर निकाल कर अच्छा नहीं किया