Akshay Kumar और Shilpa Shetty 31 साल बाद एक साथ नजर आये, और यह काफी surprising था. Shilpa ने कसम खायी थी की 'Main Khiladi Tu Anari' के बाद वह कभी Akshay के साथ नहीं दिखेंगी. इसके पीछे का reason यह था की Shilpa ने yeh allegations लगाए थे की Akshay ने उन्हें Main Khiladi Tu Anari की shooting के वक्त cheat किया था. जब Akshay को कोई दूसरी मिल गयी, तो उन्होंने Shilpa को छोड़ दिया था. लेकिन अब, दोनों एक function में साथ नजर आये, और सबकी नजरो में आ गए. यह और भी special तब हो गया जब दोनों अपने ही superhit गाने पर dance करते दिखाई दिए, जिसने सबको पुरानी यादें ताजा करवाई.