हाल ही में Jio Cinema पर Shekhar Home Web Series Release हुई है. इस Web Series के 6 Episodes हैं और 5 Cases हैं जिसमें आपको Kay Kay Menon एक Detective की भूमिका में नजर आएंगे.वहीं इस Series में Ranvir Shorey भी देखने को मिलेंगे, Bigg Boss OTT में दिखने के बाद Ranvir Shorey पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. Rasika Dugal भी इसमें लाजवाब अभिनय करते हुए दिख रही है. Kirti Kulhari भी काफी जबरदस्त Acting करते हुए नजर आ रही हैं. अगर आप जासूसी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो ये Series आपको भरपूर Entertainment देगी.आपको बता दें कि Byomkesh Bakshi से Inspired है ये Series.