Punjab की Katrina Kaif, Shehnaaz Gill अब एक नई film को produce करने जा रही हैं. इस movie को 'Ikk Kudi' का नाम दिया गया है. Shehnaaz की नई फिल्म की announcement के बाद उनके Fans भी काफी खुश हैं और इस Film का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही Shehnaaz मूवी में Actress के रूप में भी नजर आएंगी. इस कहानी को Amarjit singh saran के द्वारा लिखा गया है. यह Film, Shehnaaz के carrer की बहुत important film होने वाली है और वह इसके लिए बहुत ज्यादा excited भी हैं. 'Ikk Kudi' 13 June 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में Release होने जा रही है.