Heeramandi: The Diamond Bazaar Netflix का एक बहुत Hit Show है, Makers ने अब इसका Second Season भी Announce कर दिया है, इस Series की Alamzeb यानी की Sharmin Segal को उनकी Acting के लिए लगातार Troll किया जा रहा है, लोगों का कहना है कि उनको Expressions देने नहीं आते, अब Finally उन्होंने इन Trolls पर React किया और जवाब देते हुए कहा कि वो इस बात की शुक्रगुजार हैं की उनका काम Notice किया गया, वो इस बात की आभारी हैं की उन्हें अपनी कला लोगों को दिखाने का मौका मिला, उन्होंने बताया कि दुनिया भर के लोगों से मिली Appreciation से वो बहा दखुश हुई, उन्होंने कहा कि 'जब आपके माता-पिता कहते हैं- अच्छा काम किया, तो अच्छा लगता है, लेकिन जब America, Europe और Germany के लोग भी आपके काम को Appreciate करते हैं, तो और भी अच्छा लगता है। इसका मतलब है कि आपका काम लोगों तक पहुंच रहा है और वो आपसे जुड़ रहे हैं'