Heeramandi 'The Diamond Bazaar' Sanjay Leela Bhansali ने Direct की है.. Season 1 देखकर लोग Season 2 का व्बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.. इस Series ने सबके दिल पर राज किया है और Series के Traditional Outfits Fans को काफी पसंद आए हैं.. Well, Sharmin Segal की बात करें तो उन्होंने भी 'Alamzeb' का किरदार बहुत ही खूबी से निभाया था.. कुछ लोगों ने उन्हें उनकी Acting के लिए Troll भी किया जिसे उन्होंने अनसुना करके अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं अपने आप को बहुत ही Lucky मानती हूं कि मुझे इस Series में काम करने का मौका मिला और इस Series के लिए मैंने अपनी पूरी मेहनत लगाई..