इस video में Sham Kaushal और Resul Pookutty ने अपने career के सफर के बारे में बात करी, साथ ही साथ उन्होंने अपने career में जो struggles और problems face की उसके बारे में भी चर्चा करी.Legendary Action Director Sham Kaushal ने बताया कि उनको अपने काम से बहुत जयादा लगाव है और उनका काम ही उनके लिए छुट्टी है.Sham Kaushal ने अपने काम की तरफ passion को share करते हुए बोला कि उनके लिए सबसे अच्छा दिन वही होता है जब वो पूरी मेहनत से काम कर पाते हैं.इस interview में कई मज़ेदार किस्सों के बारे में बात हुई, जैसे कि कैसे जब Vicky Kaushal को Hrithik Roshan से मिलना था तो उनके पिता Sham Kaushal ने उन्हें Hrithik का famous step सीखने को बोला था.ऐसे ही और मजेदार किस्से और कहानियां detail में जानने के लिए जरूर देखें Sham Kaushal और Resul Pookutty का पूरा interview सिर्फ Entertainment Live पर.