Shalini Passi अब हर घर में एक जाना-माना नाम बन गई हैं क्योंकि उन्हें हाल ही में Netflix के Fabulous Lives of Bollywood Wives Season 3 में देखा गया था.जिसके बाद से वो काफी चर्चा में आ गईं थी.हाल ही में उनसे ENT के साथ Interview हुआ जिसमें उनसे उनकी Skincare Routine के बारे में पूछा गया.Shalini Passi ने कहा की अच्छी Skincare के लिए हमेशा Products अपने Face पर use करने से Skin अच्छी नहीं होती. सबसे जरुरी हैं एक अच्छी Skin के लिए एक अच्छी Diet अगर लोग खाना अच्छा खाएंगे तो उनकी Skin भी काफी अच्छी रहेगी.इसलिए Internally Healthy रहना ज्यादा जरूरी हैं.