Bollywood के Badshah Shahrukh Khan 2 Nov को 59 साल के हो गए हैं. Shahrukh Khan ने अपनी जिंदगी के पूरे 30 साल Bollywood को दिए हैं मगर आपको बता दें की Shahrukh Khan का एक ऐसा वक्त भी आया था जिसमें वो पूरी तरह से टूट गए थे. जी हां, यह साल था साल 2018. Shahrukh Khan ने 'Darr' 'Karan Arjun' 'Baazigar' 'Veer Zara' 'Yess Boss' और 'Chak de India' जैसी Super Hit Films हमें दी हैं. लेकिन साल 2018 में आई उनकी एक Film उनके Career के लिए Disaster साबित हुआ. जिससे वो बुरी तरह से टूट गए थे. Shahrukh Khan की आई 'Fan' 'Dear Zindagi' 'Jab Harry Met Sejal' को Box Ofiice पर इतना कुछ खास Record नहीं मिला तो उन्हें अपनी Movie 'Zero' से उम्मीद हुई मगर उनकी यह Film बुरी तरह से Flop हो गई जिससे वो पूरी तरह से टूट गए थे लेकिन फिर 2023 में आई Pathaan और Jawan ने सबके Record तोड़ दिए.