अभी हाल ही में एक नई movie 'Sangee' release हुई है. इनके cast Sharib Hashmi और Sanjay Bishnoi के साथ हमारी एक खास बातचीत हुई जिसमे उन्होंने हमें बहुत सी interesting बातें बताई. इसी बीच Sharib ने अपने और Shah rukh khan के एक interesting experience को भी साझा किया. उन्होंने बताया कि वह Shah rukh khan की movie 'Jab tak hai jaan' का एक scene shoot कर रहे थे, जिसमे उनको चादर ओढ़ के लिटाया गया था. Sharib ने बताया कि जब वह उस scene की practice कर रहे थे तब उन्होंने फिर से चादर ओढ़ी इसके बाद उनकी चादर, Shah rukh khan ने हटा दी और Sharib एकदम से shock हो गए फिर Shah rukh ने Sharib को hello भी बोला .