अभी हाल ही में release हुई movie, Deva की cast, Shahid Kapoor और Pooja Hegde के साथ हमारा exclusive interview हुआ जिसमे उन्होंने अपनी film, Deva पर बहुत सारी बातचीत की. Interview में Shahid ने अपने बाकी famous characters का भी जिक्र किया. उन्होंने अपने Aditya वाले character के बारे में बात की और कहा की उन्होंने उस character से बहुत कुछ सीखा है पर उस character को imagine करने का credit उन्हें नहीं बल्कि Imtiaz ali को जाता है. उन्होंने कहा कि केवल Aditya ही नहीं बल्कि वो सरे characters जो उन्होंने निभाए हैं, उन सबके credits उनके writers को ही जाते हैं. Shahid का कहना है कि वह लोग केवल imagine किया हुआ character public के सामने लाकर present करते हैं पर उसके पीछे सारी मेहनत writers की ही होती है.