Panchayat Season 3 Amazon Prime पर Release हो चुका है और Trending No. 1 पर रहकर लगातार लोगों का दिल जीत रहा है, इसके पिछले दो Seasons काफी Hit रह चुके हैं, ENT के साथ हुई इस खास बातचीत में Panchayat के Jitendra Kumar Aka Sachiv Ji ने नए Season के बारे में बात करते हुए बताया कि Sesaon 3 भी उसी Setup का Continuation है, इसमें हमें कुछ नए Characters और पुराने Characters के नए रूप देखने को मिलेंगे, ये Season कहानी को आगे बढ़ाता है और गांव के बारे में और गहराई से बताता है और उनकी Unity को दर्शाता है