Punjab के famous singer और actor Satinder Sartaaj और Simi Chahal के साथ हमारी खास बातचीत हुई जिसमे उन्होंने अपने Career और personal life के बहुत interesting किस्से सुनाये. Satinder ने अपने movie के Character के बारे में बात की और बताया कि Hoshiar singh एकदम अलबेले हैं. उन्होंने बताया कि Hoshiar singh को दुनियादारी से कोई फरक नहीं पड़ता और वह बहुत ही खुशमिजाज इंसान हैं. Satinder ने Hoshiar singh के बारे में यह भी कहा कि वह दुनिया को अपने नजरिये से देखता है और अपनी life एकदम normal तरीके से जीना चाहता है. Satinder ने Hoshiar singh की बहुत तारीफ भी की.