अभी हाल ही में Sanya Malhotra के साथ हमारा Exclusive Interview हुआ जिसमें उन्होंने हमसे बहुत दिलचस्प बात की. उन्होंने बताया की वह किस तरह की Toxicity को Relationship में Notice करती हैं.Sanya Malhotra ने कहा वह Toxic Relationship में कभी नहीं रही हैं. उन्होंने कहा की उनके around हमेशा अच्छे और polite लड़के ही रहते हैं जो उन्हें भी Feminism के बारे में काफी चीजें सिखाते हैं. Sanya Malhotra ने अपनी एक post का जिक्र करते हुए यह भी कहा की जब एक post में उनके friends ने Sanaya के straight hair को लेकर कुछ कहा तो बाद में उन्होंने उसके लिए उनसे apologise भी किया और कहा कि उनके hairs कैसे रहेंगे वह केवल Sanya खुद decide कर सकती हैं.