इस short में Sanjay Dutt और Shilpa Shetty के बीच एक humorous moment देखने को मिला.Audience में बैठे जब एक reporter ने Sanjay Dutt और Shilpa Shetty से पूछा कि आजकल के celebrities जब बहुत सारी दवाइयाँ लेकर और surgeries करवा के young दिखने की कोशिश करते हैं वहीं आप लोग इतने अच्छे कैसे दिखते हैं, उसके जवाब में Sanjay Dutt ने मजाक में बोला कि Shilpa और मैं कोई medicine नहीं लेते.उधर Shilpa ने भी हसते हुए अपनी fitness का राज बताते हुए बोला कि वो fitness और young दिखने के लिए yoga करती हैं और उन्होंने भी हँसते हुए बोला कि Yoga se hi hoga.