Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul ने बताया हाल ही में दिए एक Interview में बताया कि Bigg Boss के घर में उनकी Dosti किनके साथ थी. Sana ने बताया कि जिनके साथ उनकी Dosti है एक वक्त पर उन्हें Sana को लेकर Doubt था क्योंकि एक ही दिन में Dosti हो ये जरुरी नहीं है, उनके साथ Sana की Dosti धीरे धीरे हुई. Sana ने बताया कि उनके 4 लोग Dost बने और वो हैं Lovekesh Kataria ,Vishal Pandey ,Shivani Kumari ,Naezy . अब देखना होगा कि कब तक इन चारों की Sana Makbul के साथ Dosti बनी रहेगी ?