Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul ने हाल ही में दिए Interview में हमसे बातचीत के दौरान अपनी Journey के बारे में बताया कि वो काफी Low level से यहां तक आई हैं और खुद को एक लेवल देने की कोशिश की हैं. Bigg Boss के घर में लोगों ने Sana को Selfish कहा लेकिन वो उनके Struggle को बहुत कम जानते हैं हालांकि इसके बारे में वो लोगों को ज्यादा बताना भी नहीं चाहती क्योंकि वो खुश रहती हैं. Sana ने बताया कैसे Peagent Show से उनकी शुरुआत हुई. इस Show में Sana टॉप 5 में रही थी. उसके बाद से उन्हें छोटे छोटे ऑफर मिलने लगे. Sana ने बताया कि Disney के लिए उन्होंने Show किया जिसके लिए उन्हें 2000 रूपए मिले जोृ Sana के लिए काफी गर्व की बात है.