Big Boss OTT 3 Winner Sana Makbul ने हाल ही में दिए Interview में हमसे बातचीत के दौरान Armaan Malik ,Payal Malik और Kritika Malik के Relationship के बारे में बात करते हुए कहा कि 'जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी '... Sana ने कहा जो उनके दिमाग में सवाल थे वो उन्होंने पूछा कि क्या अगर Payal Malik दूसरी शादी करेगी तब आप कैसे React करेंगे... इस सवाल पर Armaan Malik ने कुछ जवाब नहीं दिया.. ऐसे में Sana ने कहा कि उन्होंने खुद को समझाया कि जब वो लोग खुश हैं तो उन लोगों को Judge क्यों करना ..