Sharukh Khan के बेटे Aaryan Khan का एक न्यू ईयर पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह नशे की हालत में दिख रहे हैं. इस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर Sameer vankhede ने कहा , न्यू ईयर के बारे में बात करें तो आजकल युवाओं को लगता है कि नए साल का मतलब नशे में धुत रहना है. लोगों को मजे करने चाहिए, लेकिन अपने शरीर को नुक्सान न पहुंचाएं' उन्होंने ये भी बताया की उनके career में उन्होंने काफी कुछ झेला है जिसके सामने Social Media Trolling उनके लिए बस एक मज़ाक है. उन्होंने ये भी बताया की बहुत लोगो ने उनकी तारीफ़ भी की है क्यूंकि उन्होंने कानून को एक सामान सामान समझा.