India के जाने माने standup comedian, Samay Raina आज कल काफी चर्चा में आ रहे हैं. अभी हाल ही में खबर आई है कि उनका personal phone number एक magic show के दौरान leak हो गया है. उनके number leak होने की बातें तेजी से social media पर viral हो रही हैं.आपको बता दे India got Latent के show में एक magician आया था, जिसने Samay Raina के phone के साथ एक magic trick करी और अचानक से उनका phone number camera में show हो गया, जिसको वहां की audience ने पलक झपकते ही record कर लिया.साथ ही Raina ने यह भी बताया कि कुछ लड़कियां उन्हें उस number पर private photos भेज रही हैं,जिसको लेकर उन्होंने social media पर video upload करके ऐसा न करने की request करी,उन्होंने यह भी कहा की वह अपना इस incident के बाद भी number change नहीं करेंगे.