कुछ समय पहले ही Varun Dhawan के साथ उनकी Web Series Citadel में देखी गईं Samantha Ruth Prabhu और उनके Ex Husband Naga Chaitanya इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. आपको बता दें की Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala एक साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसी बीच Samantha ने भी अब अपनी तलाक के बाद की Situation को लेकर एक Interview में बात की है. Samantha का कहना है कि तलाक के बाद उनसे कई तरह की बात कही गई थी. Samantha ने कहा की जब कोई महिला तलाक से गुजरती है तो उनके साथ बहुत शर्म और कलंक जुड़ जाता है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने लिए Used,Second Hand, और बर्बाद जीवन जैसे Words भी सुने हैं.