Salman Khan की upcoming film 'Sikandar' का track 'Sikandar Nache' हाल ही में release हुआ था, जिसमें Salman के साथ 'Rashmika Mandanna' भी नजर आ रही हैं। यह धमाकेदार music video '18 मार्च' को release हुआ और अब भी YouTube पर '3' पर trend कर रहा है, track ने पहले 24 घंटों में '31.9' million views हासिल किए।जहां Salman Khan का गाना '3' पर trend कर रहा है, वहीं Shah Rukh Khan का गाना 'Zinda Banda' जो की film Jawan का गाना हें , no 1 पर कब्जा जमाया और YouTube पर बवाल मचा दिया। इसके अलावा no 2 पर Kartik Aaryan का गाना 'Gujju Pathak' जो की film 'Satyaprem Ki Katha' trend कर रहा था। Salman Khan का गाना इन दोनों track को पार करके '1' पर नहीं पहुंच पाया