Bigg Boss को लेकर आए दिन Social Media पर कुछ न कुछ चर्चा चलती रहती है.Bigg Boss को लेकर Fans काफी Excited भी हैं.Social Media पर Confirmed Contestants की एक List भी Viral हो रही थी जिसमें ये माना जा रहा था कि Salman Khan की Ex Girlfriend Somy Ali भी Bigg Boss 18 का हिस्सा बनेंगी. Somy Ali ने इसका जवाब भी दिया है और उन्होंने कहा कि ऐसे Show के लिए जो लंबे समय तक चलेगा उसके लिए वो अपना NGO को नहीं छोड़ सकती. उन्होंने कहा कि आजतक Show का एक भी Episode उन्होंने नहीं देखा और न ही उन्हें पता है कि इस Show में क्या होता है.