Salman Khan की much-awaited film 'Sikandar' का trailer finally release हो चुका है. Film 30 मार्च को release हो रही है film के lead role में तो आपको Salman दिखेंगे पर साथ ही साथ Rashmika Mandanna, Sharman Joshi, Kajal Aggarwal, Suniel Shetty, Sathyaraj जैसे और भी actors दिखेंगे. AR Murugadoss ने direction में suspense और thrill का perfect mix दिया है. Film के action scenes और visual effects जबरदस्त हैं, जो audience को engage रखेगा. Trailer launch के दौरान Salman ने film making के काफी sttrugles के बारे में बताया की सभी को काम बहुत संभाल कर करना पड़ता है अगर कही भी कोई गलती हो जाती है तो किसी को 6-7 दिन नींद नहीं आती है.