Salman Khan ने lawrence Bishnoi से मिल रहे धमकियों पर छुपी तोड़ी, ये धमिकयों और सलमान के ऊपर Hamle का सिलसिला काफी पुराना हैं ,, Salman Khan और गैंगस्टर lawrence Bishnoi के बिच ये भहस साल 1998 से चली आ रही है.lawrence Bishnoi ने Salman को कई बार जान से मारने की धमकी भी दी... इन सब को ध्यान में रखते हुए सलमान ने Home Security और भी बढा दी हें ,इतना ही नहीं हद तो तब हुई थी जब ने Salman के करीबी दोस्त Baba Siddiqui की अक्टूबर 2024 में सरेआम गोली मारकर हत्या करवा दी.अब हाल ही Salman ने अपनी Sikandar फिल्म के एक इवेंट के दौरान lawrence Bishnoi और उसकी धमकियों को लेकर चुप्पी तोडते हुए कहा :भगवान, अल्लाह, इसके बाद उन्होंने आगे कहा 'जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेके चलना पड़ता है. बस वही प्रॉब्लम हो जाती है.