आपके और हमारे favorite salman khan बहुत जल्द ही नजर आने वाले हैं टीवी के सबसे controversial शो बिग बॉस 18 में. एक वीडियो के दौरान हमने देखा कि salman khan को unbearable pain हो रहा है. लेकिन आप जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है? हाल ही में एक interview में salman ने कहा कि उनकी दोनों ribs टुट गई हैं. salman khan इस ही हालत में बिग बॉस 18 का भी शूट कर रहे हैं और साथ ही एक film आने वाली है उसके भी action sequence शूट कर रहे हैं. फैंस काफी टेंशन में हैं और सलमान खान के लिए दुआ कर रहे हैं.