Salman Khan के पिता Salim Khan ने ABP के एक Interview में Lawrence Bishnoi Gang की धमकियों के बारे में बात की. उनका कहना है कि Lawrence Bishnoi Gang Salman Khan को सिर्फ पैसों के लिए धमकियां दे रही है .यह सब फिरौती का मामला है.आपको बता दें कि इन सभी के बीच Lawrence Bishnoi के चचेरे भाई Ramesh Bishnoi की किसी दूसरे News Channel के साथ एक इंटरव्यू में Statement सामने आई है. जिसमें उनका कहना है कि काफी वक्त पहले ही Salman Khan ने Lawrence Gang को Blank Cheque Offer किया था. उनका कहना है कि सलमान खान ने पूरी की पूरी Cheque Book उनके सामने रख दी थी और कहा था की इसमें सिर्फ मुंह मांगी रकम भरो और जितने चाहे पैसे लेलो लेकिन Lawrence Bishnoi Gang ने यह Offer जभी ठुकरा दिया था तो यह फिरौती का मामला कैसे हो सकता है.