हाल ही में Salman Khan की नई film Sikandar का trailer launch हो गया है. Trailer launch होने के बाद fans को film से काफी expectations हैं. आपको बता दें film Eid के मौके पर 30 march को release हो रही है. film में आपको Salman Khan के साथ-साथ Rashmika Mandanna, Kajal Aggarwal, Sathyaraj और Sharman Joshi दिखेंगे. Film को AR Murugadoss ने direct किया है. Trailer launch के दौरान Salman ने कहा की वो चाहे movies में कितना भी gap लेलें पर उन्हें fans प्यार जरूर देंगे, चाहे फिर वह movie की success हो, होली हो या दिवाली हो पर उनके fans उन्हें बहुत प्यार करते हैं. यह एक action से drama का perfect mix है. आप इस movie के लिए कितना exicted हैं जरूर share करें.