बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को लेकर उनके जिगरी दोस्त मीका सिंह ने हाल ही में कुछ दिलचस्प और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. मीका सिंह ने बताया कि दिन में सलमान खान अपने ही ख्यालों में खोए रहते हैं और थोड़ा चिड़चिड़े भी हो सकते हैं, खासकर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच. इस समय उनसे मिलने की कोशिश न करें, वरना आपको उनका असली मूड देखने को मिल सकता है. मीका ने यह भी बताया कि चाहे दो पैग हो या चार, सलमान खान हमेशा सलमान खान ही रहेंगे. अगर आप इस बात को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं, तो कभी नाराज नहीं होंगे. मीका ने सलाह दी कि सलमान से मिलने का सबसे सही वक्त शाम 6 बजे के बाद है, और अगर म्यूजिक साथ ले जाएं तो बात ही बन जाए.