Salman Khan और Aishwarya Rai का Patch-up हो चुका है? ये लोगों का सपना था जिसमें वो Salman Khan और Aishwarya Rai को एक साथ देखना चाहते थे.. लेकिन क्या ऐसा Anant Ambani की शादी में सच हो चुका है? दोनों एक Viral Photo में साथ में Pose देते नजर आ रहे हैं..Photo में Salman Khan के एक Side में उनकी बहन Arpita खड़ी हुईं हैं और दूसरे Side में उनका हाथ पकड़े हुए Aishwarya Rai Bachchan जो की उनकी Ex-Girlfriend हैं. लेकिन ये Photo दरअसल Edited और Fake है.. Real में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, आपको बता दें कि Salman Khan ने Pose दिया था Arpita के साथ Aishwarya Rai Bachchan भी शादी में शामिल हुईं थी अपनी बेटी Aaradhya Bachchan के साथ. इस तस्वीर पर भरोसा करना भी आसान हो जाता है.. क्योंकि Ambani परिवार में जो शादी हुई है उसमें Bachchan परिवार शामिल तो हुआ है लेकिन अलग-अलग, मतलब Amitabh Bachchan, Jaya Bachchan की बेटी Shweta Nanda और उनकी बेटी Navya Nanda और Abhishek Bachchan अलग शामिल हुए.. जबकि Aishwarya Rai Bachchan अपनी बेटी Aaradhya Bachchan के साथ अलग से शामिल हुईं. आखिर क्यों ली Aishwarya और Aaradhya Bachchan ने पूरे Bacchan परिवार से अलग Entry?