Saif Ali khan पर 6 बार हुआ चाकू से वार और इसकी police की investigation जारी है. अभी हाल ही में Saif Ali khan के घर पर एक चोर घुस गया था और चोर के चाकू से मारने के कारण, Saif काफी घायल हो गए थे और उन्हें आधी रात को Lilavati hospital में admit कराना पड़ा था. इसी incident पर mumbai police लगातार investigation में लगी हुई है,उनके मुताबिक Kareena ने अपनी statement में police को बताया कि चोर बहुत aggresive था और उसने घर से कुछ भी नहीं चुराया. उन्होंने यह भी बताया कि Saif ने बच्चों और ladies को बचाने के लिए चोर से हाथापाई की थी. इसी लड़ाई के दौरान आरोपी ने Saif पर चाकू से कई वार किए जिससे वह घायल हो गए. Kareena ने यह भी बताया कि चोर के हाव भाव से ऐसा लग रहा था कि वह उनके छोटे बेटे जहांगीर को नुक्सान पहुंचाना चाहता था, इसीलिए उन्होंने घर की सारी ladies और बच्चों को safely दूसरी तरफ ले जाने का फैसला किया.