अभी हाल ही में हमने Sa Re Ga Ma Pa की winner, Shradha Mishra से खास बातचीत की. जिसमे उन्होंने हमें अपने show की journey के बारे में बताया. उन्होंने बड़े बड़े celebrities से मिलने के expereinces भी हमसे share किये. Shradha ने बताया की वह show की starting में Jigar, Guru और Sachet-Parampara के सामने perform करने में बहुत nervous होती थी क्यूंकि उन्होंने पहले कभी किसी celebrity के सामने perform नहीं किया था. उन्होंने बताया की वह अपने judges से नई-नई चीजें सीखने के लिए और अपने आप को better करने क लिए भी बहुत excited थी. Shradha ने Jigar, Guru और Sachet-Parampara की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि वह सब अपनी industry में हमेशा hit songs ही देकर जाते हैं जो Shradha को अपनी perfomances में improve करने के लिए motivate करते हैं