Asim Riaz Bigg Boss 13 के Contestant रह चुके हैं.. फिलहाल उन्हें Khatron Ke Khiladi Season 14 में देखा जा रहा है और उससे उनकी एक Video बहुत Viral हो रही हैं जिसमें वो Abhishek kumar के साथ लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.. साथ ही साथ वो अपने Fame के चर्चे करते हुए भी दिख रहे हैं, उनका कहना हैं कि वो 6 महीनो में 4 गाड़िया बदलते हैं.. साथ ही उन्हें Show में Rohit Shetty से भी बदतमीजी करते देखा गया है जिसके चलते खबर आ रही हैं की उन्हें Show से बाहर निकल दिया गया है.. इस Video को देखने के बाद कुछ Fans उनके खिलाफ देखे जा रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ Fans उनके Support में भी दिखाई दे रहे हैं