70th National Film Awards में Best Actor का खिताब Rishab Shetty को मिला है. Rishab Shetty को ये award उनकी फिल्म 'Kantara' के लिए मिला है.Rishab ने इसकी Success Family और Friends के साथ Celebrate की. इस दौरान Actor ने Social Media पर एक post डाली जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. उनका कहना है कि 'हम Film Festival में Premiere करते हैं और Award भी जीतते हैं लेकिन हमें आजतक कोई प्लेटफार्म नहीं मिलता.. OTT Platform कन्नड़ Content को नहीं खरीदते मजबूरी में फिर हमें अपने कंटेंट को Youtube पर डालना पड़ता है और हमें ऐसी फिल्मों से कोई Recovery नहीं मिलती'