Panchayat का Season 3 का Trailer Release हो चुका है.. Well, Panchayat के Binod aka Ashok Pathak ने खुद पर बनी हुई एक meme पर reaction देते हुए कहा लोग काफी creative हैं, उन्होंने एक reel के बारे में बताते हुए हंसी के ठहाके लगाए और बताया कि उन्होंने अपने एक दोस्त Durgesh bhai से बोला कि आखिर ये हो क्या रहा है , और उनके दोस्त का इस पर कुछ ऐसा response था ‘’हां दादा देख तो रहा हूं‘’ ,उन्होंने ये भी बताया कि वह उन्हें बाबू बुलाते हैं और Durgesh उन्हें दादा बोलते हैं उनकी दोस्ती को 10-11 साल हो चुके हैं