Raveena Tandon का एक Video Social Media पर Viral हो रहा है, ये Video 'X' पर एक User ने Post किया, इस Video में हम देख सकते हैं कि कुछ लोग Raveena के साथ बहस और धक्का मुक्की कर रहे हैं, इस Video में नजर आए व्यक्ति ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ एक शादी से वापस आ रहे थे, इन सब के दौरान Raveena के Driver ने उनके मां पर गाड़ी चढाई और उनसे बहसबाजी करने लगा, उन्होंने बताया कि इस सब के दौरान जब Raveena अपने घर से बहार निकली तो वो नशे में थी और उन्होंने भी उस व्यक्ति की मां को नशे में मारा हालांकि Police के मुताबिक ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं और दोनों ही पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई......