Naezy जो एक Famous Rapper हैं और साथ ही Bigg Boss OTT 3 के Contestant भी रहे जिसमें उन्होंने Top 2 तक Sana Makbul का साथ दिया. हालही में हुए Interview में जब Naezy से पूछा गया कि आप कई जगह गुस्सा करते हुए नजर आए , Press Conference में भी Journalists पर गुस्सा हो गए थे तो इसपर Naezy ने जवाब देते हुआ कहा कि वो कभी-कभी ऐसे Question पूछते हैं कि मैं Irritate हो जाता हूं और Press Conference में जब Journalists ने मुझसे बोला कि आप तो यहां सोते - सोते आ गए हो तो मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि मुझे नहीं अच्छा लगा जिस तरह से उन्होंने मुझ से बात की.