Bigg Boss OTT 3 का Finale हो चुका है जिसके Top 3 तक Ranvir Shorey बने रहे और जब बाहर आकर उनसे पूछा गया कि आपका Bigg Boss के घर में कैसा Experience रहा तो उसपर उन्होंने बताया कि मैं बहुत परेशान हो चुका था क्योंकि ना तो अच्छा खाना मिलता था और ना चैन की नींद सिर्फ 8 घंटे के लिए Light बंद होती थी और सुबह होती ही गाने चल जाते थे और न दिन में सो पाते थे पर घर जाकर मैं अच्छा खाना भी खाऊंगा और चैन से सो भी पाऊंगा और साथ ही अपने बच्चे के साथ खेलूंगा भी।