Bigg Boss OTT 3 के Top 3 Contestant रहे Ranvir Shorey ने एक Interview के दौरान कहा कि अगर वो Management और PR Social media handles के साथ गया होता तो हो सकता था कि वो Top 2 में आकर Show की Journey खत्म करते . उनका कहना था कि जिस तरह से इन्होंने Bigg Boss में Unexpected Things का Pattern देखा है वैसा ही Pattern उन्होंने अपनी Life में भी देखा है.. उनका कहना था कि उनका पिछले 20 से 25 साल का Experience Bigg Boss के pattern की तरह Same ही है.Consistently Top 5 में तो ले आती है जिंदगी मगर जीतने के time क्या होता है?